सोशल मीडिया में बॉलीवुड अदाकारा और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार कंगना रनौत की एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें वह किसी व्यक्ति के साथ नज़र आ रही हैं।
यूज़र्स का दावा है कि-तस्वीर में कंगना के साथ अंडरवर्ल्ड डॉन, गैंगस्टर अबु सलेम है।
X Archive Link
X Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए इसकी पड़ताल की। इस दौरान टीम को मार्क मैनुअल नामक एक फेसबुक अकाउंट द्वारा 15 सितंबर 2017 को शेयर किए गए एक पोस्ट में यही तस्वीर मिली।
इस पोस्ट में मार्क मैनुअल ने बताया है कि तस्वीरें भ्रामक हो सकती हैं। मैं कंगना रनौत का दोस्त नहीं हूं। ना ही मैं उनका फैन हूं। मैं अच्छे सिनेमा का प्रशंसक हूं। मैं कंगना से एक-दो बार से अधिक नहीं मिला हूं।
मार्क मैनुअल की प्रोफ़इल चेक करने पर DFRAC टीम ने पाया वायरल तस्वीर में कंगना रनौत के साथ अबु सलेम नहीं बल्कि एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट मार्क मैनुअल हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर में कंगना रनौत (@KanganaTeam) पत्रकार मार्क मैनुअल के साथ बैठी हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि कंगना के गैंगेस्टर अबू सलेम के साथ संबंध रहे हैं, ग़लत/Fake है।
dfrac