सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक तस्वीर इस दावे के साथ शेयर की जा रही है कि बीसीसीआई के सचिव और भारत के गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बेटे के साथ फोटो खिंचवाई है। वायरल तस्वीर में जय शाह और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ एक तीसरा व्यक्ति नजर आ रहा है। यूजर्स इस तीसरे व्यक्ति को पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा का बेटा बता रहे हैं।
LautanRamNish नाम के एक अकाउंट ने तस्वीर शेयर कर लिखा, ”पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जाविद बाजवा के बेटे और अमित शाह के बेटे जय शाह दुबई में एक साथ फोटोशूट करा रहे हैं और यहां पिता हिंदू-मुस्लिम खेल रहा हैं। देश को 8 वर्ष में ही बर्बाद कर के रख दिया। इनकी जगह कोई दूसरा होता तो अब तक गोदी मीडिया मुजरा कर रही होती।
इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी इस तस्वीर को शेयर कर इसी तरह के दावे किये हैं। जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया । हमें ये फोटो teamurvashirautelaofficial इंस्टाग्राम अकाउंट पर 29 अगस्त 2022 को अपलोड मिली। फोटो के साथ कैप्शन लिखा था, ”जय शाह, यशराज रौतेला, उर्वशी रौतेला, इण्डिया वर्सेज पाक, एशिया कप 2022” वहीं फोटो के बैकग्राउंड में पूर्व आईपीएल चैयरमैन और भारतीय राजनीतिज्ञ राजीव शुक्ला भी नजर आ रहे हैं।
इसके बाद हमारी टीम ने यशराज रौतेला के बारे में सर्च किया तो पता चला कि यशराज रौतैला, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भाई हैं। अभिनेत्री ने ऱक्षाबन्धन पर भाई को राखी बांधी थी , जिसे मीडिया आउटलेट E24bollywood ने कवर किया था ।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल फोटो में नजर आ रहे तीसरे व्यक्ति अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के भाई यशराज रौतेला हैं। इसलिए सोशल मीडिया यूजर का ये दावा कि जय शाह के साथ पाकिस्तानी आर्मी चीफ के बेटे ने फोटोशूट कराया, गलत है।