सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भयंकर जाम का एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह केदारनाथ का है। वीडियो में जहां तक नजर जा रही है, वहां तक गाड़ियों का जाम नजर आ रहा है।
66 हजार से अधिक फॉलोवर वाले chandigarhupdates नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने वीडियो को शेयर कर लिखा, “केदारनाथ जाने के लिए सड़कों पर जहां तक नजर जाये वहां तक ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। नवंबर तक यात्रा है अभी कुछ समय इंतजार करें।“
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए वीडियो को कीफ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया । हमें यही वीडियो destinationpak नाम के एक्स हैंडल पर 25 जुलाई 2021 को अपलोड मिला। वीडियो के बारे में destinationpak हैंडल ने बताया था “यह बालाकोट-नारन रोड की स्थिति है। ईद के बाद बहुत सारे पर्यटक उत्तरी क्षेत्रों की ओर जा रहे हैं।”
इसके अलावा, हमें यही वीडियो Googly News TV यूट्यूब चैनल पर 25 जुलाई 2021 को अपलोड मिला , जिसका कैप्शन था “काघान वैली के बदतरीन ट्रैफिक जाम के मनाज़िर”
इसके अलावा ARY न्यूज यूट्यूब चैनल ने भी “सड़कें बाधित, होटल भरे हुए, पर्यटक काघन की ओर सड़कों पर फंसे हुए हैं” कैप्शन के साथ इस वीडियो को 26 जुलाई 2021 को अपलोड किया था।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो केदारनाथ में लगे भयंकर जाम का नही हैं, बल्कि पाकिस्तान के बालाकोट-नारन रोड के काघन वैली का है और यह वीडियो साल 2021 का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है ।