सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति, विपरीत दिशा से आ रहे, छोटी साइकल सवार बच्चे पर टूट पड़ता है। उसे बुरी तरह मारता है, वीडियो में बच्चे की दिल दहला देने वाली, दर्दनाक आवाज़ सुनी जा सकती है।
सनातनी हिन्दू राकेश नामक एक्स यूज़र ने वीडियो पोस्ट कर, कैप्शन में लिखा है, ‘चुस्लिम’। मतलब, राकेश के अनुसार अपराधी एक मुस्लिम व्यक्ति है।
राकेश के पोस्ट पर रिप्लाई कर अनेकों लोग ‘कौम’ ‘मुस्लिम’ जैसे शब्दों का प्रयोग कर लानत-मलामत कर, अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।
X Post Archive Link
वहीं, इस वीडियो को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर भी खूब अपलोड किया गया है। यूज़र्स, बच्चों को लेकर सावधानी बरतने और अपराधी को पकड़े जाने की मांग कर रहे हैं।
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने इसे पहले कुछ की-फ़्रेम में कन्वर्ट किया। फिर उन्हें Google की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें yeeyi.com नामक न्यूज़ पोर्टल पर 22 अप्रैल 2024 को चीनी भाषा में पब्लिश एक रिपोर्ट मिलीं।
गूगल द्वारा अनुवाद करने परा DFRAC टीम ने पाया कि- यह घटना 20 अप्रैल को चीन के शेडोंग प्रांत के लियाओचेंग में हुई थी। रिपोर्ट में बच्चे की उम्र 9 साल जबकि हिंसा करने वाले व्यक्ति को 66 वर्ष का बताया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार- वीडियो सामने आने के बाद इंटरनेट पर इसकी व्यापक चर्चा हुई। फिलहाल, वहां की सरकार ने इस मामले पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि मामला गोपनीय होने के कारण इसकी जानकारी देना सुविधाजनक नहीं है। इस पर लोगों ने पूछा कि हमलावर किस गोपनीयता इकाई का था और इसे वर्गीकृत क्यों किया गया?
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है, बल्कि चीन के लियाओचेंग का है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि बच्चे को अकारण बुरी तरह मारने वाला व्यक्ति मुस्लिम है, ग़लत/Fake है, क्योंकि आरोपी बुज़ुर्ग शख़्स की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है।