सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के साथ दावा किया गया है कि दिल्ली में मुफ्त बिजली बंद कर दी गई है। इस वीडियो में आतिशी कहती हैं- “आज से दिल्ली के 46 लाख परिवारों की बिजली सब्सिडी रूक जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि कल से, जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे, उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। तो जिसको जीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरु हो जाएंगे। जिनको 50% छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरु हो जाएंगे।”
इस वीडियो के साथ यूजर लिख रहे हैं, ‘लो भाई उतर गया बुखार। जिन लोगों ने मुफ़्त चीज़ों के लिए वोट किया, वे इसके हकदार हैं। मुफ्तखोरी आर्थिक तबाही का एक निश्चित नुस्खा है।’
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में जांच की। हमें यह वीडियो न्यूज एजेंसी
@ANI के ट्विटर हैंडल पर 14 अप्रैल 2023 को अपलोड मिला। इस वीडियो के साथ बताया गया है, “आज से दिल्ली के लोगों को मिलने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद हो जाएगी। यानी कल से सब्सिडी वाला बिल नहीं दिया जाएगा। यह सब्सिडी बंद कर दी गई है, क्योंकि AAP सरकार ने आगामी वर्ष के लिए सब्सिडी जारी रखने का निर्णय लिया है, लेकिन वह फाइल दिल्ली LG के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती, AAP सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती: दिल्ली मंत्री आतिशी”
इस वीडियो में आतिशी कहती हैं, “अरविंद केजरीवाल जी की सरकार बिजली की सब्सिडी देती है। जिसके तहत 200 यूनिट तक बिजली फ्री होती है। 200 से 400 यूनिट तक 50% बिजली का बिल माफ होता है। जिसके तहत वकीलों को, किसानों को, 1984 के दंगों के पीड़ितों को बिजली की सब्सिडी दी जाती है। आज से वो सारी बिजली की सब्सिडी रूक जाएगी। इसका मतलब ये हुआ कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। तो जिसको जीरो बिल आता था, कल से उनको बढ़े हुए बिल मिलने शुरु हो जाएंगे। जिनको 50% छूट मिलती थी, उनको भी बढ़े हुए बिल मिलने शुरु हो जाएंगे। ये सब्सिडी क्यों रूक गई है? ये सब्सिडी इसलिए रूक गई है, क्योंकि दिल्ली की चुनी हुई सरकार ने, अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने जो निर्णय लिया, कैबिनेट ने निर्णय लिया कि हम आने वाले वर्ष में भी बिजली की सब्सिडी जारी रखेंगे। उस सब्सिडी की फाइल एलजी साहब अपने पास रखके बैठ गए हैं। वो फाइल एलजी साहब को भेजने के बावजूद उनके ऑफिस द्वारा रखी गई है और जब तक वो फाइल एलजी ऑफिस से वापस नहीं आती है, तब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकती है।”
वहीं हमें आतिशी के आरोपों की कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं। इसके अलावा अमर उजाला की 15 अप्रैल 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एलजी वीके सक्सेना ने सरकार को सलाह देते हुए बिजली सब्सिडी की फाइल को मंजूरी दे दी थी।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का अधूरा बयान शेयर किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।