Home / Misleading / क्या भगवान शिव की पूजा के दौरान राहुल गांधी नींद में थे? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या भगवान शिव की पूजा के दौरान राहुल गांधी नींद में थे? पढ़ें- फैक्ट चेक

Rahul Gandhi

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पूजा करते एक वीडियो जमकर वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि भगवान शिव की पूजा के दौरान राहुल गांधी को नींद आ रही थी।

सोनू कुमार शांडिल्य नामक एक यूजर ने लिखा- “राहुल गांधी का आदत मजार पर जाने की है चुनाव के समय गलती से पूजा करने आ गया। अब इनको नींद आ रहा है।”

Link

वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें हिन्दुस्तान अखबार के यूट्यूब चैनल पर 3 फरवरी 2024 को अपलोड वीडियो मिला। जिसमें बताया गया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल ने देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा की।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, “राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का झारखंड में आज दूसरा दिन है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। गुलाबी धोती पहने राहुल ने मंदिर में विधि विधान से पूजा की।” इस वीडियो में राहुल गांधी को पूजा करते हुए देखा जा सकता है। इसके अलावा वीडियो के जिस हिस्से को शेयर कर राहुल गांधी को नींद में होना बताया जा रहा है, दरअसल उस हिस्से को गौर से देखने पर पता चलता है कि राहुल गांधी के हाथ से शिवलिंग पर चंदन चढ़ाने वाला पात्र सरक जाता है, जिसे राहुल गांधी दोबारा पकड़ लेते हैं।

वहीं आज तक के यूट्यूब चैनल पर भी 3 फरवरी 2024 को अपलोड वीडियो में राहुल गांधी को पूजा करते देखा जा सकता है। जिसके डिस्क्रिप्शन में लिखा है- “कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के 21वें दिन शनिवार को झारखंड के देवघर पहुंचे। उन्होंने यहां बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। राहुल इस दौरान गुलाबी धोती पहने और माथे पर चंदन लगाए नजर आए।”

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि राहुल गांधी का यह वीडियो चुनाव के दौरान का नहीं है और राहुल गांधी का आधा-अधूरा वीडियो शेयर किया गया है, इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: