सोशल मीडिया (YouTube) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वह कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं। इस वीडियो में सुना जा सकता है कि PM मोदी कह रहे हैं कि-‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप कांग्रेस को वोट दीजिए।’ वीडियो पर टेक्स्ट लिखा हुआ है,‘Vot For Congress’
अन्य यूट्यूब यूज़र्स ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।
ritesh maida video editing, Nayla777 & Babu Sayyed
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए इसके कुछेक की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें पीएम मोदी का यही वीडियो टाइम्स नाउ के यूट्यूब चैनल पर 27 जून 2023 को अपलोड मिला, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि पीएम मोदी ने भोपाल में ‘पटना मिलन’ कहकर समाजवादी पार्टी, एनसीपी, आरजेडी और विपक्षी दलों की आलोचना की।
टाइम्स नाउ द्वारा अपलोड इस वीडियो में 1:27 मिनट पर सुना जा सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी कह रहे हैं कि-‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए।’
दरअसल इस वीडियो के शुरू में अलग अलग विपक्षी दलों का नाम लेकर पीएम मोदी कह रहे हैं कि- आप को गांधी परिवार के बेटे-बेटी का विकास करना हो, तो फिर कांग्रेस को वोट दीजिए। आपको अगर मुलायम सिंह जी के बेटे का भला करना है, तो फिर समाजवादी पार्टी को वोट दीजिए…।
वायरल वीडियो को एडिट किया गया है यानी 1:32 मिनट वाले हिस्से को एडिट करके 0:07 मिनट वाले हिस्से में जोड़ दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो कि पीएम मोदी कांग्रेस के लिए वोट देने की अपील कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि पीएम Modi का कांग्रेस के लिए वोट मांगने का वायरल वीडियो एडिटेड है, क्योंकि ओरिजिनल वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं कि-‘अगर आपको अपने परिवार के बच्चों का भला करना है तो आप वोट भाजपा को दीजिए।’