सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर एक छोटी शीशी में पैक गौमूत्र का फोटो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मार्केट में FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा चिह्नित गौमूत्र को बेचा जा रहा है।
13 हजार फॉलोवर्स वाले सेनापति टुडे नाम के फेसबुक पेज से इस बोतलबंद गौमूत्र की तस्वीर को शेयर कर लिखा गया है कि, ”नए भारत में, आप FSSAI प्रमाणित गौमूत्र खरीद सकते हैं।”
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने गोमूत्र से संबंधित वायरल दावे की पड़ताल की। हमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के फेसबुक पेज पर इस दावे का खंडन करता एक पोस्ट मिला, जिसमें कहा गया है, सावधान!कुछ व्हाट्सएप और डिजिटल मीडिया चैनलों पर गौमूत्र के FSSAI प्रमाणित होने को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, जो पूरी तरह से फेक है। FSSAI द्वारा गौमूत्र को कोई लाइसेंस नंबर नहीं दिया गया है।
साथ ही मंत्रालय ने यही सूचना अपने व्हाट्एप चैनल पर भी शेयर की है। FSSAI यानी भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत में भोजन के मानक को नियंत्रित करने वाली संस्था है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि गौमूत्र के FSSAI द्वारा प्रमाणित होने को लेकर किया जा रहा वायरल दावा पूरी तरह से फेक है, क्योंकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है और इसे फेक बताया है।