सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें एक बच्ची और फांसी पर चढ़ने वाला एक व्यक्ति मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को ईरान के दिवंगत राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से जोड़ते हुए उन्हें क्रूर बताया जा रहा है।
इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि- ईरान के राष्ट्रपति ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर लिखने के आरोप में एक शख्स को मौत की सज़ा दी थी। तब उसकी 5 साल की बेटी अपने पिता को उदास नज़रों से देख रही थी और वह अपनी बेटी को हंस कर खुश करने की कोशिश कर रहा था। आज दरिंदा मर गया, हर दरिंदे का यही अंजाम होता है।
जितेंद्र प्रताप सिंह (@jpsin1) सहित कई यूज़र्स ने उपरोक्त दावे के साथ तस्वीर शेयर की
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने इसे Google की मदद से रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा 2 अगस्त 2007 को पब्लिश एक न्यूज़ में बच्ची की वही तस्वीर मिली।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया द्वारा इस तस्वीर के बारे में बताया गया है कि- एक लड़की गुरुवार को सैकड़ों लोगों की भीड़ के सामने तेहरान में एक जज के हत्यारों माजिद कावौसिफ़र और होसैन कावौसिफ़र की फांसी में शामिल हुई, जिन्होंने कई सुधारवादी असंतुष्टों को जेल में डाल दिया था।
वहीं हमें @reuterspictures की वेबसाइट पर उस व्यक्ति की तस्वीर मिली, जिसके बारे में बताया गया है कि- माजिद कावौसिफ़र और उसके भतीजे होसैन कावौसिफ़र को अगस्त 2005 में ईरानी न्यायाधीश हसन मुक़द्दस की हत्या का दोषी ठहराया गया था
वहीं हमें मीडिया रिपोर्ट्स में यह नहीं मिला कि तस्वीर में नज़र आ रही बच्ची माजिद की बेटी है। साथ ही, यह भी साफ़ हो गया कि फांसी की सज़ा सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति के खिलाफ पोस्ट लिखने के कारण नहीं हुई है, बल्कि यह एक जज की हत्या का परिणाम है।
DFRAC ने टीम ने पाया कि वेबसाइट iranprimer.usip.org द्वारा पब्लिश एक रिपोर्ट के अनुसार 2005 से 2013 तक ईरान के राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेज़ाद थे। वहीं, इब्राहिम रईसी अगस्त 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर 2007 की है। माजिद कावौसिफ़र और उसके भतीजे होसैन कावौसिफ़र को जज हसन मुक़द्दस की हत्या का दोषी पाए जाने पर 2007 में फांसी की सज़ा दी गई थी। उस समय इब्राहिम रईसी ईरान के राष्ट्रपति नहीं थे। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।