उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती को लेकर सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की एक आधिकारिक सूचना जमकर वायरल है। इस सूचना में उल्लेखित किया गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 कि लिखित परीक्षा 29 और 30 जून को आयोजित की जाएगी।
इस सूचना को शेयर करते हुए लिखा- “Up पुलिस कांस्टेबल re-exam 29 और 30 जून को होगा”
वहीं इस सूचना को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल पत्र की जांच के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के आधिकारिक @X हैंडल @upprpb को देखा। यहां आरक्षी भर्ती को लेकर वायरल पत्र को फेक करार दिया गया है।
@upprpb द्वारा की दी गई सूचना में लिखा है- “सोशल मीडिया में उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के हवाले से यह सूचना प्रसारित की जा रही है कि आरक्षी भर्ती (2023) परीक्षा 29 एवं 30 जून को होगी। सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यह सूचना गलत एवं भ्रामक है और बोर्ड द्वारा ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा से संबंधित कोई भी सूचना बोर्ड की वेबसाइट और अधिकृत ट्विटर हैंडल पर ही प्रदर्शित की जाएगी। इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।”
निष्कर्षः
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के स्पष्टीकरण से साफ है कि उत्तर प्रदेश में आरक्षी भर्ती की लिखित परीक्षा की कोई तिथि जारी नहीं की गई है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स पर वायरल पत्र फेक है।