सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग हंगामा करते हुए एक गाड़ी पर चढ़ जाते हैं और उसमें रखी ईवीएम को दिखा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स चुनाव आयोग पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर कर कमाल आर. खान ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा, जिसका हिन्दी अनुवाद है- “शानदार @ECISVEEP बहुत निष्पक्ष चुनाव करा रहा है और यह इसका प्रमाण है।”
वहीं कई अन्य यूजर्स ने भी इस वीडियो को शेयर किया है।
फैक्ट चेकः
वायरल वीडियो के संदर्भ में DFRAC की जांच में सामने आया कि यह वीडियो साल 2022 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान वाराणसी की पहड़िया मंडी का है। इस वीडियो को ‘Oneindia News’ ने 9 मार्च 2022 को अपलोड किया था।
वहीं इस वीडियो के संदर्भ में हमें आज तक और NDTV सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसके अनुसार वाराणसी की पहड़िया मंडी में स्थित खाद्य गोदाम के पास समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उस समय जबरदस्त हंगामा कर दिया, जब खाद गोदाम के स्टोरेज से ईवीएम निकलकर ट्रेनिंग स्थल स्थित यूपी कॉलेज के लिए जा रही थीं। सपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि ईवीएम को बदला जा रहा है। हालांकि तत्कालीन वाराणसी डीएम ने कहा था कि प्रशिक्षण हेतु EVM मंडी में स्थित अलग खाद्य गोदाम में बने स्टोरेज से यूपी कॉलेज जा रही थीं। कुछ राजनैतिक लोगों ने वाहन को रोककर उसे चुनाव में प्रयुक्त EVM कहकर अफवाह फैलाई है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि कमाल आर खान और अन्य सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2022 में हुए यूपी विधानसभा के दौरान वाराणसी का है।