Home / Misleading / क्या राहुल गांधी ने कहा- कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या राहुल गांधी ने कहा- कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया गया है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर को पाकिस्तान को दिए जाने का बयान दिया है। एबीपी न्यूज़ के ब्रेकिंग न्यूज के स्क्रीनशॉट में टेक्स्ट लिखा गया है कि-‘कश्मीर पाकिस्तान को दे देना चाहिए- राहुल गांधी’ 

सोशल मीडिया पर मनोज श्रीवास्तव नामक एक्स यूज़र (@ManojSr60583090) ने इसे शेयर किया है।

ManojSr 

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने एबीपी न्यूज़ के स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को गूगल पर सर्च किया। हमें राहुल गांधी का यह बयान नहीं मिला।

google

इसके बाद हमारी टीम ने एबीपी न्यूज़ की वेबसाइट विज़िट की और यहां सर्च बार में राहुल गांधी के इस बयान को सर्च किया मगर हमें यहां भी कश्मीर ऐसा बयान नहीं मिला।

abplive.com

DFRAC टीम ने एक्स (ट्विटर) पर एडवांस्ड सर्च भी किया, मगर हमें @ABPNews द्वारा प्रसारित ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।

twitter.com

वहीं, हमारी टीम ने स्क्रीनशॉट को fotoforensics पर सर्च किया, टीम ने पाया कि यह स्क्रीनशॉट एडिट कर बनाया गया है।

fotoforensics.com

निष्कर्ष:

DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड/Fake है, इसलिए मनोज श्रीवास्तव (@ManojSr60583090) का दावा ग़लत है।

Tagged: