सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि –अयातुल्ला खामेनेई की पोती को न्यूयॉर्क में मॉडर्न ड्रेस में देख ईरानी प्रवासी प्रदर्शनकारी चिल्लाने लगे कि देखो उनकी पोती ने क्या पहना है जबकि हमारी बेटियों को ईरान में बाल न ढकने के कारण मार दिया जा रहा है।
निओह बर्ग और हम लोग We The People सहित कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने वीडियो पोस्ट किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ़्रेम को रिवर्स सर्च कर पाया कि वायरल वीडियो 2019 का है।
एक्स यूज़र नसीम बहरोज़ ने 22 सितंबर 2019 को वीडियो पोस्ट कर फ़ारसी में कैप्शन लिखा है, जिसका अनुवाद इस तरह है- लॉस एंजिल्स में आज रात के नायाक कार्यक्रम में भाग लेने वाले ईरानी…
वीडियो को लेकर ऐसा दावा नहीं किया गया था कि इसमें नज़र आने वाली महिला ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई की पोती है।
dfrac
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो 2019 में, अमेरिका के लॉस एंजिल्स में हुए नायाक कार्यक्रम का है, जिसमें ईरानियों ने भाग लिया था। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि इसमें नज़र आ रही महिला ईरान के सु्प्रीम लीडर खामेनाई की पोती है, भ्रामक है।