
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स लिख रहे हैं,“जहर का विज्ञापन कर पैसा कमाने वाले फिल्मी लोगों को न्योता देकर इसी तरह घोर बेइज्जत करना चाहिए और जिनलोगों के इज्जत पर बनी हुई है, हंसना उनकी मजबूरी है!”

फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए कुछ की-वर्ड की मदद से Google सर्च किया। इस दौरान हमें यूट्यूब पर कपिल शर्मा का एक वीडियो मिला, जिसमें बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन साथ नोरा फ़तेही व अन्य कलाकार नज़र आ रहे हैं।
इसमें देखा जा सकता है कि कॉमेडी शो के दौरान विमल गुटखा के विज्ञापन पर आधारित मनीष कश्यप का वीडियो प्ले नहीं किया गया है।

dfrac
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो एडिट कर बनाया गया है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि विमल गुटखा का प्रचार करने के कारण अजय देवगन को कपिल शर्मा शो में बेइज़्ज़त किया गया, भ्रामक है।