सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिस पर हिन्दी में टेक्स्ट, लिखा है- जागो हिंदुओं जागो! यह केरल के वायनाड में सीता राम मंदिर है, जिसमें चिकन शॉप है। इस चिकन शॉप का उद्घाटन राहुल गांधी ने किया है। सोचो! कांग्रेस पूरे देश में आ जाए तो हमारे सभी मंदिरों का क्या हाल करेगी? देखो, कांग्रेस को मुस्लिम वोट इसी लिए देता है।
इस वीडियो को स्वामी रामसरनाचार्य पाण्डेय, मेलकोटे पीठाधीश्वर सहित अन्य यूज़र्स ने पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, “केरल के वायनाड में राहुल गांधी और प्रियंका वाड्राइन ने चार साल पहले हिंदुओं के बड़े मंदिर श्रीसीताराम मंदिर पर मुसलमानों का कब्ज़ा रजिस्टर्ड करा दिया था। अब तो कांग्रेसी ब्राह्मण क्षत्रिय बहुत खुश हो चुके होंगे। सब लोग भाजपा को ही वोट दें।”
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में संबंधित कुछ की-वर्ड, Google पर सर्च किया। इस दौरान हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
रिपब्लिक द्वारा 18 दिसंबर 2023 को पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- पाकिस्तान के अहमदपुर सियाल में स्थित एक शताब्दी पहले बने, ऐतिहासिक सीता-राम मंदिर को अपवित्र कर, उसे चिकन की दुकान में बदल दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- यह घटना, अल्पसंख्यक हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं पर स्पष्ट हमला और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है क्योंकि हिंदू मंदिर में इन चीजों (मांस) पर प्रतिबंध है।
asianetnews.com & punjabkesari.in
माई नेशन नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस मंदिर को दिखाया गया है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। इसलिए @SwamiRamsarnac4 व अन्य यूज़र्स का यह दावा कि केरल के वायनाड में सीता-राम मंदिर पर राहुल-प्रियंका ने मुस्लिमों का क़ब्ज़ा करवा दिया, भ्रामक और FakeNews है।
dfrac