सोशल मीडिया (instagram) पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में PM मोदी को यह कहते सुना जा सकता है कि कोई, किसी भी जाति का हो, किसी भी वर्ग का हो, किसी भी सम्प्रदाय का हो, उसको हमारी सरकार की योजनाओं से लाभ मिलना तय है।
इसके बाद वीडियो में दावा किया गया है कि सरकार ने फ्री रिचार्ज योजना लागू की है जिसके तहत आपको 2 साल के लिए रिचार्ज बिल्कुल फ्री दिया जाएगा। अगर आप रिचार्ज एक्टिवेट करना चाहते हैं तो गूगल में ‘क्रिप्टो पुर’ सर्च करके इस वेबसाइट पर आकर यहाँ सर्च बार में फ्री रिचार्ज सर्च करें। फिर जो पोस्ट आएगा, उसमें नीचे जाकर, अपना मोबाइल नंबर और आधार नंबर डाल दीजिए, आपका फ्री रिचार्ज एक्टिवेट हो गया।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वीडियो में दावा किए गए 2 साल के लिए फ़्री रिचार्ज योजना के बारे में सर्च किया। हमें भारत सरकार द्वारा शुरू की गई कोई ऐसी योजना नहीं मिली, जिसमें दावा किया गया हो कि हर नागरिक को मात्र मोबाइल और आधार नंबर देने भर से दो साल तक फ़्री मोबाइल रिचार्ज मिलेगा।
ज्ञातव्य हो कि रह रह कर सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे किए जाते हैं, जिनका Fact Check पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट्स dfrac.org विज़िट कर सकते हैं और अपना प्रसनल डेटा देने से सावधान रहें, यह ऑनलाइन फिशिंग/फ़्रॉड हो सकता है।
dfrac
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो में भारत सरकार की ओर 2 साल के लिए फ़्री रिचार्ज योजना शुरू किए जाने का दावा ग़लत है, क्योंकि अभी तक सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू नहीं की है।