सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि अमित शाह ने कहा कि केंद्र में बीजेपी सरकार बनने के बाद SC, ST और OBC आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। वायरल वीडियो में अमित शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तो ये गैर संवैधानिक SC, ST और OBC का है, वो रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे।”
अमित शाह के वायरल वीडियो को शेयर कर एक यूजर ने लिखा- “केन्द्र में एक बार और BJP की सरकार बनी तो ये गैर संवैधानिक SC, ST & OBC के आरक्षण को हम समाप्त कर देंगे ! :- गृह मंत्री “अमित शाह”
वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है, जिसे यहां, यहां, यहां, यहां, और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो की जांच में पाया कि अमित शाह के वीडियो को एडिट किया गया है। अमित शाह ने SC, ST और OBC का आरक्षण खत्म करने की बात नहीं कही है। अमित शाह के भाषण को NDTV के यूट्यूब चैनल पर 24 अप्रैल 2023 को अपलोड किया गया है।
अमित शाह अपने बयान में कहते हैं, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी, तो ये गैर संवैधानिक मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे। यह अधिकार तेलंगाना के SC, ST और OBC का है, वो अधिकार उनको मिलेगा और मुस्लिम रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि अमित शाह का एडिटेड बयान शेयर किया गया है। उन्होंने अपने भाषण में SC, ST और OBC के आरक्षण को खत्म करने की बात नहीं कही है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।