सोशल मीडिया पर हिंदी समाचार पत्र का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर दावा किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को वोट करने के लिए उनका एक समर्थक विदेश से नौकरी छोड़कर वापस इंडिया आया है।
Vini__007 नामक एक यूजर ने स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए लिखा, “जो लोग भारत में रहते हुए भी बूथ पर एक वोट डालने नहीं जा रहे, उन्हें ये मैसेज से सीख लेनी चाहिए, हम लोग घर से बूथ तक नही पहुंच रहे हैं और यह मोदी के लिए आस्ट्रेलिया की नौकरी को भी लात मार दी। जानते है क्यों । क्योंकि वह मोदीजी की वैल्यू जनता है जो यहां के लोग पहचान नहीं भी पा रहे हैं”
इसके अलावा Maharaj current नाम के यूट्यूब चैनल पर भी एक शॉर्ट्स वीडियो शेयर कर यही दावा किया गया है।
फैक्ट चेक
DFRAC टीम ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए गूगल पर कुछ कीवर्ड सर्च किया। हमें एबीपी अस्मिता की 14 अप्रैल 2019 को पब्लिश एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार, कर्नाटक के रहने वाले एमबीए डिग्रीधारक सुधींद्र हेब्बार ऑस्ट्रेलिया में सिडनी एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे. हालाँकि, जब उन्हें भारत में मतदान के लिए छुट्टी नहीं मिली तो उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वह पीएम मोदी के प्रशंसक थे। सुधींद्र को 5 से 12 अप्रैल तक छुट्टी मिली थी, लेकिन उन्हें मतदान करने के लिए आगे और छुट्टियों की दरकार थी, मगर उन्हें छुट्टी नहीं, जिसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी। सुधींद्र इससे पहले भी पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान 17 अप्रैल 2014 को भारत आए थे और अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सिडनी लौट गये थे।
इसके अलावा हमें NMF News के यूट्यूब चैनल पर वायरल दावे से सम्बंधित 15 अप्रैल 2019 को अपलोड एक वीडियो मिला। NMF News के वीडियो में भी यही जानकारी दी गई थी।
निष्कर्ष
DFRAC के फेक्ट चेक से यह स्पष्ट है कि वायरल न्यूज कटिंग को लोकसभा चुनाव 2024 का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है। जबकि फैक्ट यह है कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुधींद्र अपनी नौकरी छोड़कर मतदान के लिए भारत आए थे।