सोशल मीडिया पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद का एक फोटो वायरल है। इस फोटो में चंद्रशेखर आजाद को स्ट्रेचर पर लेटे हुए देखा जा सकता है। इस फोटो को शेयर करते हुए पुनीत पांडेय नामक यूजर ने लिखा- “बहुत दुख हुआ बेचारा. ॐ शांति”।
वहीं कल्पना श्रीवास्तव नामक यूजर ने सवाल किया- “चल बसा क्या..?”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो के संदर्भ में जानकारी के लिए चंद्रशेखर आजाद के सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा। चंद्रशेखर आजाद के एक्स हैंडल @BhimArmyChief से आखिरी पोस्ट 24 अप्रैल 2024 की शाम 5:21 मिनट पर है। उन्होंने कई फोटो शेयर करते हुए लिखा है- “आज जौधपुर और बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशियों के लिये प्रचार में अपनों के बीच।”
इसके बाद DFRAC की टीम ने चंद्रशेखर आजाद से फोन पर बात की। उन्होंने हमें बताया कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने हमें यह भी बताया कि वायरल फोटो दिल्ली में संत रविदास का मंदिर तोड़े जाने के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान की है। गौरतलब है कि चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा से मैदान में हैं, जहां पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हो चुका है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। चंद्रशेखर आजाद स्वस्थ हैं और वह लोकसभा चुनाव में अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। इसके अलावा चंद्रशेखर की वायरल फोटो भी पुरानी है।