ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन रशीद है और उन्होंने ज़ुलेख़ा से शादी की है? पढ़ें- फैक्ट चेक

Fact Check hi Fake Featured

सोशल मीडिया (@X@WhatsApp) में यूट्यूबर ध्रुव राठी को लेकर एक पोस्ट शेयर किया जा रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि  उनका असली नाम बदरुद्दीन रशीद (बदरू रशीद) लाहौरी है।

ध्रुव राठी का जन्म लाहौर, पाकिस्तान में हुआ था और उनकी पत्नी जूली (ईसाई लगने वाला नाम) भी पाकिस्तानी हैं, जिनका असली नाम ज़ुलेखा (स्पष्ट रूप से मुस्लिम नाम) है।

यह भी दावा किया जा रहा है कि- ध्रुव राठी कराची में विश्व कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गुप्त अलीशान बंगले में रहते हैं जहां उन्हें आई एस आई और पाकिस्तानी सेना की Y+ और Z+ सुरक्षा प्रदान की जाती है।

WhatsApp Forward Screengrab 

फ़ैक्ट-चेक:

DFRAC टीम ने संबंधित की-वर्ड की मदद से @Google सर्च किया। हमें @dhruv_rathee के बारे में न्यूज़ वेबसाइट डीएनए द्वारा 25 फ़रवरी 2024 को पब्लिश एक न्यूज़ मिली, जिसके अनुसार- ध्रुव राठी, रोहतक, हरियाणा के रहने वाले हैं। वह दिल्ली में पले-बढ़े और दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम से पढ़ाई की।

उन्होंने जर्मनी स्थित कार्लज़ुए इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी मैकेनिकल इंजीनियरिंग पूरी की, इसके बाद उसी संस्थान से नवीकरणीय ऊर्जा में मास्टर डिग्री हासिल की।

dnaindia.com

वहीं, यूट्यूब चैनल ‘Dhruv Rathee‘ पर 17 मई 2017 को अपलोड एक वीडियो में ध्रुव राठी ने खुद को 100% हरियाणवी जाट बताते हैं।

हिन्दुस्तान टाईम्स द्वारा 6 अक्टूबर 2023 को पब्लिश न्यूज़ के अनुसार- @TIME मैगज़ीन ने ध्रुव राठी को ‘नेक्स्ट जनरेशन लीडर्स 2023’ में शामिल किया था।

hindustantimes

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- ध्रुव राठी ने अपनी पत्नी जूली से 2021 में वियना में शादी की थी। इसके बाद दोनों ने एक बार फिर से 2022 में भारतीय परंपरा में शादी की थी।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि ध्रुव राठी को लेकर वायरल पोस्ट फ़ेक और  भ्रामक  है, क्योंकि ध्रुव राठी पाकिस्तानी नहीं, बल्कि भारतीय हैं, जिनका जन्म हरियाणा के एक जाट परिवार में हुआ है।