सोशल मीडिया पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म कर देंगे और संविधान को भी बदल देंगे।”
इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बीजेपी ने आरक्षण और संविधान खत्म करने की कसम खाई है। संविधान बदलने के अपने प्रण को सभी बीजेपी नेता लगातार दोहरा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लालजी वर्मा नामक यूजर ने लिखा- “राजस्थान के मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को सुनिए. 400 पार करेंगे और आरक्षण ख़त्म कर देंगे और सविंधान को भी बदल देंगे…”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है, जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को देखा, हमें इस वीडियो पर First India News की माइक आईडी दिखी। इसके बाद हमारी टीम ने First India News के यूट्यूब चैनल पर वीडियो को देखा। हमें यूट्यूब शॉर्ट्स में अपलोड एक वीडियो मिला, जिसे 22 अप्रैल 2024 को पोस्ट किया गया था।
ओरिजिनल वीडियो में किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं, “एक भ्रम फैला दिया गया है कि मोदी जी 400 पार करेंगे तो आरक्षण को भी खत्म करेंगे और संविधान को बदल देंगे। यह भ्रम योजनाबद्ध तरीके से पूरे देश में चलाया जा रहा है। और इनको गुमराह करके भोलेभाले लोगों का वोट हासिल करना चाहते हैं।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि किरोड़ी लाल मीणा का एडिटेड वीडियो शेयर किया गया है। ओरिजिनल वीडियो में वह बयान देते हैं कि यह भ्रम फैला दिया गया है कि 400 सीट जीतने के बाद बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म कर देगी और संविधान बदल देगी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक है।