सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक चुनावी जनसभा में भारी भीड़ को देखा जा सकता है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो राजस्थान के जालोर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उमड़े जनसैलाब का है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए Ramrakh Godara Dhoru नामक एक यूजर ने लिखा- “जालौर राजस्थान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब ॥ ये लहर नहीं ललकार है । फिर मोदी सरकार ॥#LokSabhaElections2024”
वहीं इस वीडियो को शेयर कर Kamalraj Singh नामक यूजर ने लिखा- “#जालौर #राजस्थान : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब ॥ सुना है बेटे ने पिता को भी बुलवाया है पापा बचालो पापा #Jalore #Rajasthan #ModiinRajasthan #LokSabhaElections2024“
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर रिवर्स इमेज सर्च किया। यह वीडियो हमें SVG CSO नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। इस चैनल पर वायरल वीडियो को 26 अप्रैल 2019 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- “रामसीन (जालोर) कोग्रेस मिटिंग (date 25/04/2019)”। वहीं वीडियो के विवरण में लिखा है- “रामसीन का यह आज का वीडियो देख लो चुनाव में जालोर से कौन जीत रहा है पता पड़ जायेगा।”
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल वीडिया पर वायरल वीडियो हाल-फिलहाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का नहीं है, बल्कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।