साऊथ फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अल्लू अर्जुन ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया है।
एक्स पर @kamaalrkhan नाम के वैरिफाइड हैडल ने वीडियो शेयर कर लिखा, “भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं.” (हिन्दी अनुवाद)
वहीं कई अन्य यूजर ने भी इसी तरह के दावों के साथ इस वीडियो को शेयर किया है
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में कन्वर्ट कर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो अल्लू अर्जुन के यूट्यूब चैनल पर 23 अगस्त 2022 को अपलोड मिला। जिसका कैप्शन था, “न्यूयॉर्क में 40वें भारत दिवस परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में आइकन स्टार अल्लू अर्जुन” (हिन्दी अनुवाद)
इसके अलावा हमें कई मीडिया रिपो्र्ट्स भी मिलीं, जिसमें @telanganatoday और @hindustantimes की मीडिया रिपोर्ट्स शामिल हैं।
@hindustantimes की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर अल्लू अर्जुन ने न्यूयॉर्क में वार्षिक भारत दिवस परेड में ग्रैंड मार्शल के रूप में देश का प्रतिनिधित्व किया। परेड में अल्लू के साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी शामिल हुईं। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट के फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशन ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर इस समारोह का आयोजन किया था।
इसके अलावा, @telanganatoday की रिपोर्ट में भी इसी तरह के तथ्य दोहराए गए हैं।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूजर्स का अल्लु अर्जुन के कांग्रेस के प्रचार करने का दावा भ्रामक है। अल्लू अर्जुन का वायरल वीडियो अगस्त 2022 का है, जब उन्होंने न्यूयार्क में इंडिया डे परेड में हिस्सा लिया था।