Fake News

फैक्ट चेकः वोटिंग लाइन में बुर्का पहनकर खड़ी महिलाओं की फोटो पुरानी है

Election Fact Check hi Featured Misleading

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में कई महिलाओं को वोटिंग की लाइन में खड़े दिखाया गया है, जिसमें कई बुर्का पहने महिलाएं हैं, जबकि बीच में एक महिला साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही है।

इस फोटो को शेयर करते हुए मिस्टर सिन्हा नामक यूजर ने लिखा- “हिंदू घर बैठे निश्चिंत हैं जबकि “वे” अपने लोगों को सत्ता में वापस लाने के लिए बेचैन हैं। यह अनुपात बहुत कुछ कहता है।” (हिन्दी अनुवाद)

Link

वहीं इस फोटो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। इस फोटो को RS नामक यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- “कांग्रेस-6, बीजेपी-1, सोये रहो हिन्दुओं”

Link

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें इस फोटो के संदर्भ में रायटर्स की वेबसाइट पर 7 मार्च 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। जिसमें इस फोटो के साथ विवरण में बताया गया है कि भारत के उत्तरी राज्य उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 7 मार्च, 2022 को राज्य विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के दौरान एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं। इस विवरण में यह भी बताया गया है कि रायटर्स के लिए इस फोटो को फोटोग्राफर अदनान आबिदी ने क्लिक किया है।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि वायरल फोटो हाल-फिलहाल का नहीं है। यह फोटो 7 मार्च 2022 का है, जब उत्तर प्रदेश के वाराणसी में वोटिंग के लिए महिलाएं लाइन में खड़ी थीं। इसलिए यूजर्स का दावा भ्रामक है।