सोशल मीडिया पर फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के अप्रैल 2024 के कवर पेज को शेयर किया जा रहा है। इस पर ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह ख़ामनेई की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि- दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्ति, अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई।
एक्स पर @Sprinterfactory सहित कई यूज़र्स ने इसे शेयर किया है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामनेई को लेकर शेयर किए जा रहे Forbes मैगज़ीन के कवर पेज की पड़ताल की और एक्स पर एडवांस्ड सर्च भी किया। हमें अप्रैल 2024 में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी ऐसा कोई कवर पेज नहीं मिला।
forbes.com/lists & powerful-people
वहीं हमने पाया कि 2018 में फ़ोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया के सबसे अधिक ताक़तवर लोगों की सूची में ख़ामनेई को 18वीं रैंक दी गई थी।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामनेई की तस्वीर फ़ोर्ब्स मैगज़ीन के कवर पेज पर एडिट करके लगाई गई है, क्योंकि फ़ोर्ब्स द्वारा ‘The World’s Most Powerful People’ 2024 की सूची अभी जारी नहीं की गई है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा किया जा रहा दावा भ्रामक/Fake है।