दुबई में भारी बारिश से बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए। बारिश इतनी ज्यादा थी कि मॉल, एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन तक में पानी घुस गया था। इसके अलावा सड़कों पर भी पानी में कई कारें फंसी रही। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में भीषण बाढ़ की स्थिति को देखा जा सकता है। यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो दुबई का है।
वहीं इस वीडियो को एक यूट्यूब चैनल पर दुबई बारिश का बताते हुए शेयर किया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च किया। वीडियो के संदर्भ में हमें @RT_com और @KhaleejMag की रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार यह वीडियो दुबई का नहीं, बल्कि ओमान है, जहां भारी बारिश से अब तक 17 लोगों के मौत होने की बात सामने आ रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारी बारिश से दुबई से ज्यादा स्थिति खराब ओमान की हुई है।
Source- RT and KhaleejMag
वहीं मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट में बताया गया है कि ओमान में भारी बारिश के कारण रविवार को समद अशान में बाढ़ के पानी में वाहन सवार 9 स्कूली बच्चों और उनके ड्राइवर सहित कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि वायरल हो रहा बाढ़ का वीडियो दुबई का नहीं, बल्कि ओमान का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।