सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दूध से भरे बाथ टब में स्नान कर रहा है।
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स का दावा है कि- केरल में एक डेयरी मालिक गैर-मुस्लिमों को बेचने वाले दूध को हलाल करने के लिए उससे नहाता है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को यही वीडियो एक्स पर 5 नवम्बर 2020 को एक ट्रकिश हैंडल ‘@nedenttoldu‘ द्वारा शेयर किया हुआ मिला।
‘@nedenttoldu‘ ने अपने पोस्ट में बताया था कि- ‘मिल्क बाथ’ वीडियो एक डेयरी प्लांट में शूट किया गया और टिकटॉक पर शेयर किया गया। दावा किया जा रहा है कि यह फैक्ट्री ‘कोन्या में स्थित’ है।
वहीं, इस संबंध में हमारी टीम को कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनके अनुसार- दूध में नहाने वाले व्यक्ति की पहचान Emre Sayar के रूप में की गई थी। जबकि इस वीडियो को ‘#tiktok’ पर Ugur Turgut नाम के यूजर ने शेयर किया था। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो भारत का नहीं, तुर्किए का है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा कि केरल में स्तिथ डेयरी प्लांट का मुस्लिम मालिक दूध को हलाल करने के लिए उसमें नहाता, ग़लत है।