सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो, इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि ईरान के शहीद ड्रोन इज़रायल तक पहुंच गए हैं।
एक यूज़र ने वायरल वीडयो शेयर कर यह भी लिखा है कि वीडियो की पुष्टि प्रदान की गई है।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के कुछ की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को यही वीडियो 12 अक्टूबर 2023 को इंस्टाग्राम पर अपलोड मिला। इसमें बताया गया है कि हमास द्वारा गाजा से इज़रायली शहर अश्कलोन की ओर कई रॉकेट्स दागे गए थे।
dfrac
हवा में विस्फोट के दृश्य, इज़रायली डिफ़ेंस सिस्टाम ‘आयरन डोम’ द्वारा रॉकेटों को मार गिराने के कारण है।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो ईरान द्वारा किए गए इज़रायल पर हमले का नहीं है, बल्कि यह वीडियो अक्टूबर 2023 का है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।