सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की एक तस्वीर वायरल है। इस तस्वीर में स्मृति ईरानी के हाथ में मछली देखी जा सकती है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक यूजर ने दावा किया कि नवरात्रि के पावन पर्व में स्मृति ईरानी के एक हाथ में मछली है और एक हाथ में दुर्गा जी की फोटो है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दीपक सिंह नामक यूजर ने लिखा- “नवरात्रि के पावन पर्व में एक हांथ में मछली एक हांथ में दुर्गा जी की फोटो! भाजपाई मित्रों क्या कहेंगें ?”
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया। यह तस्वीर हमें @TOIChennai के हैंडल पर 6 अप्रैल 2024 को पोस्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि बीजेपी के राज्य सचिव सतीश कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तरी चेन्नई से बीजेपी उम्मीदवार आरसी पॉल कनगराज के लिए एक अभियान के दौरान केंद्रीय मंत्री और पार्टी नेता स्मृति ईरानी को एक मछली सौंपी।
वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने स्मृति ईरानी की मछली वाली फोटो के साथ 7 अप्रैल 2024 को एक रिपोर्ट प्रकाशित किया है, जिसमें बताया गया है कि स्मृति ईरानी ने चेन्नई में बीजेपी उम्मीदवार आरसी पॉल कनगराज के लिए चुनाव प्रचार किया।
आपको बता दें कि चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 9 अप्रैल 2024 से हुई है, यानी, स्मृति ईरानी की मछली के साथ वाली तस्वीर नवरात्रि के शुरु होने से पहले की है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि स्मृति ईरानी के हाथ में मछली वाली तस्वीर नवरात्रि की नहीं, बल्कि नवरात्रि के शुरु होने से पहले की है।