Home / Misleading / क्या हरियाणा में अशोक तंवर के काफिले हुआ पथराव? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या हरियाणा में अशोक तंवर के काफिले हुआ पथराव? पढ़ें- फैक्ट चेक

Ashok Tanwar

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक काफिले पर पथराव किया जा रहा है। इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर का विरोध करते हुए स्थानीय निवासियों और किसानों ने पत्थर बरसाए हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा- “हरियाणा के सिरसा में बीजेपी प्रत्याशी अशोक तंवर के क़ाफ़िले पर पत्थर बरसाए, और विरोध किया गया! दूसरी ओर सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल तंवर को प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज़ हैं। #Sirsa #BJPFails #भाजपा_हटाओ

Link

वहीं इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया गया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकते हैं।

फैक्ट चेकः

DFRAC ने पाया कि वीडियो पर ‘पहरेदार भारत न्यूज’ का लोगो लगा है। इसके बाद हमने इस यूट्यूब चैनल पर अपलोड वीडियो को देखा। हमें 11 जुलाई 2021 को अपलोड एक वीडियो मिला, जिसमें बताया गया है कि यह वीडियो डिप्टी स्पीकर की गाड़ी पर हमले का है।

वहीं स्पीकर पर हमले के संदर्भ में हमें अमर उजाला, न्यूज 18 इंडिया और टीवी-9 भारतवर्ष सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स भी मिलीं, जिसमें बताया गया है कि प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा की कार पर हमला किया गया। इस घटना के संबंध में सिरसा पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने के कई दिन बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा अशोक तंवर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस वीडियो को भ्रामक बताते हुए चुनाव आयोग से फेक न्यूज की शिकायत की है।

https://twitter.com/Tanwar_Indian/status/1778299517369995613

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।

Tagged: