सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशाल भीड़ देखी जा सकती है. वीडियो शेयर करते हुए यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल के खिलाफ पंजाब के अमृतसर के जलियांवाला बाग में भारी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।
ek_bhimsainik_07 नामक एक इंस्टाग्राम यूज़र ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, “पंजाब के जलियांवाला बाग में ईवीएम के खिलाफ सार्वजनिक विरोध प्रदर्शन हो रहा है।”
वहीं कई एक्स यूज़र्स ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है.
फैक्ट चेकः
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान टीम को यूट्यूब शॉर्ट्स पर 2 फरवरी 2024 अपलोड एक वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो से मैच कर रहा है।
इसके अलावा आगे की जांच करने पर कई हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिसमें बताया गया है कि वायरल वीडियो जनवरी 2024 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित गवास शांत महायज्ञ का है। गांव में 38 साल बाद महायज्ञ आयोजित किया गया था। तीन दिनों तक चलने वाला यह यज्ञ भगवान गुडारू महाराज के लिए किया गया था. इस समारोह में हजारों लोग पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे.
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्ट चेक से यह साफ है कि ये वीडियो पंजाब में ईवीएम को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन का नहीं है, बल्कि जनवरी 2024 में हिमाचल प्रदेश में आयोजित महायज्ञ का है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।