प्यार में पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का एक वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सीमा के चेहरे पर सूजन है। सीमा खुद अपने चोट के निशान दिखा रही हैं।
वीडियो शेयर करने वाले यूज़र्स सवाल पूछ रहे हैं कि- ग्रेटर नोएडा में पाकिस्तानी भाभी को किसने पीटा?
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने कुछ संबंधित की-वर्ड सर्च कया। टीम को कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
इस दौरान हमें न्यूज़ एजेंसी IANS द्वारा एक वीडियो एक्स पोस्ट मिला। इसमें सीमा बता रही हैं कि वह, ठीक हैं और उनके साथ कोई अपिर्य घटना/घरेलू हिंसा नहीं हुई है। सीमा ने आरोप लगाया कि- कुछ पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल झूठ फैला रहे हैं। वो, रमज़ान के पवित्र महीने में भी झूठ फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। वो ये नहीं समझते कि मैं यूपी में CM योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में कोई महिला दुखी हो ही नहीं सकती।
सीमा ने कहा कि वह अपने मीणा परिवार के साथ बहुत खुश है। इस तरह की बातों पर ध्यान ना दें, यह गुमराह करने की कोशिश है।
अमर उजाला के अनुसार- सीमा के वकील और मुंहबोले भाई डॉक्टर एपी सिंह ने कहा कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, वो बिल्कुल भ्रामक हैं। कुछ लोग एआई से वीडियो बनाकर अपनी दुकानें चला रहे हैं। सीमा-सचिन के बीच में जीवन में कभी लड़ाई हो नहीं सकती है। वो भारतीय संस्कृति में रहे हैं। पाकिस्तान के कुछ तथाकथित यूट्यूबर दोनों को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो फ़ेक है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।