सोशल मीडिया साइट्स पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लाइव TV डिबेट के दौरान दो गेस्ट आपस में भिड़ जाते हैं और दोनों एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे चला रहे हैं।
यूज़र्स का दावा है कि मणिपुर पर बहस के दौरान #Congress बनाम #BJP बड़ी फ़ाइट देखने को मिली।
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान टीम को कुछ मीडिया रिपोर्टस् मिलीं।
टीवी 9 भारत वर्ष द्वारा 21 फरवरी 2019 को यूट्यूब पर अपलोड इस वीडियो के बारे में बताया गया था कि- अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक न्यूज़ चैनल के शो के दौरान तालिबान, अमेरिका और अफग़ान सरकार के बीच बातचीत को लेकर दो गेस्ट आपस में भिड़ गए। उन्होंने एक दूसरे पर हमला कर दिया।
ndtv ने भी इस वीडियो पर न्यूज़ पब्लिश की थी, जिसका शीर्षक था, “लाइव डिबेट के दौरान आपस में लड़ गए गेस्ट, आपस में की मारपीट”
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि टीवी डिबेट के दौरान हुई मारपीट का वीडिया भारत का नहीं, अफ़ग़ानिस्तान का है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा भ्रामक है।