उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि मुस्लिम युवक की हिन्दु युवकों ने कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। एक एक्स यूजर ने लिखा, ”उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 3 हिंदुओं ने एक मुस्लिम लड़के की धारदार कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी. उन्होंने मोमिन से “जय श्रीराम” का नारा लगाने को कहा, जिसे उसने करने से इनकार कर दिया। इसलिए उन्होंने उसे मार डाला।”
फैक्ट चेकः
हमने वायरल दावे की जांच की। हमें डीसीपी ट्रांस हिंडन कमिश्नरेट गाजियाबाद (@DCPTHindonGZB) का एक आधिकारिक बयान मिला। एक प्रेस नोट में, उन्होंने बताया, “दोस्त (गौरव, अंकित, राजू, मोमिन) सभी ने एक साथ बैठकर शराब पी। जिस दौरान मोमिन ने शराब के नशे में गौरव को कुछ अपशब्द कहे। इसी बात को लेकर उन सभी के बीच पहले बहस हुई और फिर मारपीट होने लगी. गौरव ने मोमिन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मोमिन गंभीर रूप से घायल हो गया.
दरअसल, हमें पुलिस के पूरे बयान में ‘जय श्री राम’ का नारे लगवाने को लेकर हुए झगड़े का कोई जिक्र नहीं मिला. इसके अलावा, घटना में पुलिस द्वारा किसी भी सांप्रदायिक एंगल का भी उल्लेख नहीं किया गया है।
निष्कर्ष
DFRAC के फैक्टचेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है, क्योंकि पुलिस के बयान में जबरदस्ती ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने को लेकर हुई मारपीट का कोई जिक्र नहीं है, बल्कि यह आपसी विवाद को लेकर दोस्तों के बीच का झगड़ा था और इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल भी शामिल नहीं है।