सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की एक लिस्ट शेयर की जा रही है। इस लिस्ट में 4 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है, जिसमें एक नाम आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का भी। वायरल लिस्ट के अनुसार समाजवादी पार्टी ने जौनपुर लोकसभा सीट को आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ दिया है, जहां से संजय सिंह चुनाव लड़ेंगे।
इस लिस्ट को एक्स यूजर Luffy ने पोस्ट किया है। जिसके अनुसार डुमरियागंज (60) से अहमद कमाल, खलीलाबाद (62) से सुबोध चंद्र यादव, जौनपुर (73) से आम आदमी पार्टी (संजय सिंह) और मिर्जापुर (79) से प्रीति सिंह पटेल को लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट दिया गया है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल प्रत्याशियों के लिस्ट की जांच की। इस लिस्ट को जारी किए जाने की तारीख 2 अप्रैल 2024 बताई गई है। जिसके बाद हमारी टीम ने समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स को देखा, लेकिन हमें 2 अप्रैल को जारी ऐसी कोई लिस्ट समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट नहीं मिली।
वहीं हमें समाजवादी पार्टी का 17 मार्च 2024 का एक पोस्ट मिला, जिसमें यह बताया गया है, “कृपया सावधान रहें ! समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशियों की सूची पार्टी पेज पर ही प्रेषित की जाती है, जो सूची पार्टी के एक्स और फेसबुक पेज पर है वही अधिकृत है अन्य सभी सूचियां फर्जी हैं।”
इसके अलावा हमने पाया कि प्रत्याशियों की वायरल हो रही लिस्ट के चारों कोनों पर “Unofficial List” लिखा हुआ है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से जौनपुर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने का ऐलान नहीं किया गया है। इसलिए सोशल मीडिया पर वायरल लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की लिस्ट फेक है।