Home / Featured / क्या सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मां यहूदी हैं? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मां यहूदी हैं? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया (@WhatsApp, @instagram & @YouTube) पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें ऊपर शीर्षक के रूप में #Urdu भाषा में लिखा है, ‘इज़रायल समर्थक, फिलिस्तीन का ग़द्दार, यहूदी मां का बेटा मोहम्मद बिन सलमान।’ साथ ही, उर्दू और अंग्रेज़ी भाषा में नीचे सबटाइटल भी आ रहा है।

Whatsapp’s forward screenshot 

इस वीडियो में एक व्यक्ति सउदी अरब के क्राउन प्रिंस MBS के बारे में कह रहा है कि-तीसरे व्यक्ति जिनका हम सम्मान करना चाहते हैं, वह हैं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस, मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ अल-सऊद। क्योंकि मुस्लिम दुनिया में ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसने मुस्लिम देशों को इज़रायल को मान्यता देने और यहूदियों से रिश्ते बनाने के फैसलों का समर्थन किया हो।

वह कहता है कि- शैक्षणिक संस्थानों में यहूदियों से दोस्ती का नया सिस्टम, यहां तक कि मस्जिदों और मौलवियों को यहूदियों के खिलाफ बोलने से मना कर दिया गया है। अब उन्हें, जिहाद या यहूदियों के खिलाफ नफ़रत फैलाने की इजाज़त नहीं।

वीडियो में इस व्यक्ति को यह दावा करते हुए भी सुना जा सकता है कि-जब मैं क्राउन प्रिंस के साथ था तो मैने उनसे बहुत कुछ सीखा। उन्होंने मुझे बताया कि वह यहूदी लोगों को समझते हैं, क्योंकि उनकी मां खुद इथोपियाई यहूदी हैं।

फ़ैक्ट-चेक:

DFRAC टीम ने इस दावे की पड़ताल की कि क्या क्राउन प्रिंस MBS की मां यहूदी हैं?

हमने गूगल पर संबंधित की-वर्ड सर्च किया। हमने पाया कि एनसाइक्लोपीडिया ब्रिटानिका की वेबसाइट द्वारा पब्लिश आर्टिकल में बताया गया है कि- MBS, सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ की तीसरी पत्नी फहदा बिन्त फलाह इब्न सुल्तान के बेटे हैं।

britannica.com

इसके बाद हमारी टीम ने ‘फहदा’ के बारे में सर्च किया। इस दौरान टीम को वेबसाइट marefa.org पर अरबी भाषा में MBS की मां के बारे में संक्षिप्त परिचय मिला।

फ़हदा बिन्त फ़लाह अल हथलिन, अजमान जनजाति से हैं। उनकी मां मुनीरा बिन्त अब्दुल्ला हैं और उनके बाप-दादा अजमान जनजाति के नेता, राकन और दैदान बिन हथलिन हैं।

marefa.org

विकीपीडिय पर दी गई जानकारी के अनुसार- अजमान अरब की खाड़ी के तट पर सबसे महत्वपूर्ण बेडौइन जनजातियों में से एक मानी जाती है। अजमान ट्राइब सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात और कुवैत में फैला हुआ है।

wikipedia

वहीं, मार्च 2018 में अमेरिकी मीडिया NBC News द्वारा पब्लिश रिपोर्ट के अनुसार- एक दर्जन से अधिक पूर्व और वर्तमान अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया था कि क्राउन प्रिंस MBS ने सत्ता हासिल करने के लिए दो साल से अधिक समय के लिए अपनी मां को अपने पिता किंग सलमान से अलग, नज़रबंद रखा था और उनके पिता को यह खबर नहीं थी कि इसके पीछे उनके बेटे का हाथ है।

nbcnews.com

अगर क्राउन प्रिंस MBS की मां यहूदी हैं, और वह इज़रायल के लिए फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं तो उन्हें अपनी मां से क्यों खतरा महसूस हुआ?

निष्कर्ष:

DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि क्राउन प्रिंस MBS की मां फ़हदा बिन्त फ़लाह अल हथलिन, एक अरब ट्राइब, अजमान से हैं। इसलिए वायरल वीडियो में उन्हें यहूदी बताए जाने का दावा ग़लत है।

Tagged: