सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसमें एक विशाल भीड़ को देखा जा सकता है।
यूज़र्स का दावा है कि यह वीडियो पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के जनाज़े का है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें वाटर मार्क ‘iSAQLAINI’ लिखा हुआ नज़र आ रहा है।
हमने ‘iSAQLAINI’ की-वर्ड सर्च किया इस दौरान ऐसा ही वीडियो हमें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर मिला।
यूट्यूब पर यह वीडियो 23 अक्टूबर 2023 को शीर्षक, ‘हज़रत शाह सक़लैन मियां हुज़ूर के नमाज़-ए-जनाज़ा के कुछ तारीखी मनाज़िर (दृश्य) बरेली शरीफ’ के साथ अपलोड किया गया था।
एक अन्य वीडियो में भी यही दृश्य देखे जा सकते हैं।
ग़ौरतलब है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का जनाज़ा गाड़ी से नहीं लाया गया था, जबकि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जनाज़ा गाड़ी पर है।
Zee News, Times Now नवभारत & हिन्दुस्तान
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के जनाज़े का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो बरैली के सक़लैनी मियां के जनाज़े का है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र का दावा ग़लत है।