लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। ऐसे में चुनाव से संबंधित न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ का एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, ‘Breaking News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन मोदी कांग्रेस में शामिल।’
इज़हार आलम (@Izharalam00786) सहित कई यूज़र्स ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर किया है। वहीं, एक यूज़र संदीप खासा (@SamKhasa_) ने सवाल किया है कि क्या ये खबर सच है?
Post Link
Post Link
इनके अलावा अन्य यूज़र्स ने भी जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने का दावा करने वाला यही न्यूज़ स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है।
Post Link
Post Link
फ़ैक्ट-चेक:
DFRAC टीम ने आज तक के वायरल स्क्रीनशॉट को गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया, साथ ही, संबंधित की-वर्ड भी सर्च किया, मगर हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
इसके बाद हमें ‘आज तक’ की वेबसाइट पर की-वर्ड ‘जशोदाबेन’ सर्च करने पर भी यह न्यूज़ नहीं मिली।
lens.google.com, aajtak & google
निष्कर्ष:
DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ का वायरल यह स्क्रीनशॉट एडिटेड/Fake है, क्योंकि ऐसी कहीं कोई न्यूज़ नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।