सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक्स अकाउंट से किए गए दो पोस्ट के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं।
पहला पोस्ट 24 अप्रैल 2012 का है। इसमें देखा जा सकता है कि कांग्रसे नेता और UPA की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की तस्वीर के साथ लिखा है, “Kyu madam? Italy ke saare dance bar band ho gaye the kya..?”
वहीं, दूसरे पोस्ट में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर की तस्वीर के साथ लिखा है, “माल यहाँ है और मेरा युवा नेता थाईलैंड जाता है स्वदेशी अपनाओ, पैसा बचाओ”
यूज़र ने स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा है, हेलो, सुप्रिया श्रीनेत जी, मुझे यकीन है कि ये ट्वीट करते समय इस अकाउंट का इस्तेमाल अन्य लोगों ने ही किया होगा या AI को 2012 में सिर्फ आपको बदनाम करने के लिए लॉन्च किया गया था ??
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल एक्स पोस्ट के स्क्रीनशॉट की सच्चाई जानने के लिए DFRAC टीम ने कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक्स हैंडल ‘@SupriyaShrinate’ के आर्काइव को चेक किया मगर हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला।
इसके बाद हमारी टीम ने एक्स पर एडवांस्ड सर्च भी किया फिर भी हमें ऐसा कोई पोस्ट नहीं मिला।
वही, DFRAC टीम ने पाया कि सुप्रिया श्रीनेत का एक्स अकाउंट जुलाई 2011 में बना था और उन्होंने 02 मई 2012 से एक्स पर पोस्ट करना शुरू किया था।
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा एक्स (ट्विटर) पर सोनिया गांधी और उर्मिला मातोंडकर की तस्वीर के साथ ऐसा आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया गया है। शेयर किया जा रहा स्क्रीनशॉट एडिटेड/Fake है, इसलिए सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।