Home / Featured / क्या मुस्लिम प्रत्याशी देने पर यादव समाज ने अखिलेश यादव को दी बहिष्कार की चेतावनी? पढ़ें- फैक्ट चेक

क्या मुस्लिम प्रत्याशी देने पर यादव समाज ने अखिलेश यादव को दी बहिष्कार की चेतावनी? पढ़ें- फैक्ट चेक

Akhilesh Yadav

सोशल मीडिया पर @UPTakOfficial का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में लिखा है- “लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को यादव समाज की बड़ी चेतावनी मिली है, समाजवादी पार्टी के मुस्लिम उम्मीदवार देने पर यादव समाज ने बीजेपी को समर्थन देने की चेतावनी दी है।”

इस स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए @TimesBsp ने लिखा- “यादव समाज का अखिलेश यादव को चेतावनी कहा अगर मुस्लिम उम्मीदवार दिया तो करेगें बीजेपी का समर्थन”

Source- X

वहीं स्क्रीनशॉट को @IBANEWSofficial सहित यूजर्स ने भी शेयर किया है।

Source- X

फैक्ट चेकः

DFRAC की टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट की जांच के लिए @UPTakOfficial हैंडल पर कुछ कीवर्ड्स को एडवांस सर्च किया। लेकिन हमें ऐसा कोई ट्वीट नहीं मिला। इसके बाद हमारी टीम ने वायरल स्क्रीनशॉट में इस्तेमाल किए गए चारों हैशटैग्स को सर्च किया। हमने पाया कि इन हैशटैग्स के साथ 22 मार्च 2024 को सिर्फ एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में जानकारी दी गई है कि- “लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को मिला एक और झटका, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट ने सपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है और यूपी की 27 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है।”

Link

इसके अलावा हमारी टीम ने ‘यूपी तक’ की वेबसाइट पर भी कीवर्ड ‘अखिलेश यादव को यादव समाज की बड़ी चेतावनी’ को सर्च, लेकिन वेबसाइट पर ऐसी कोई न्यूज अपलोड नहीं मिली। वहीं वायरल स्क्रीनशॉट में हिन्दी भाषा की कुछ अशुद्धियां भी हैं।

Link

निष्कर्षः

DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि @UPTakOfficial का वायरल स्क्रीनशॉट एडिटेड है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।

Tagged: