सोशल मीडिया पर @AamAadmiParty के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फोटो वायरल हो रहा है। यूजर्स का दावा है कि केजरीवाल का यह फोटो प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी के दौरान का है। वायरल फोटो में अरविंद केजरीवाल की पैंट को गीली भी देखा जा सकता है।
इस फोटो को शेयर करते हुए कौस्तुव नामक यूजर ने लिखा- “दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उत्पाद शुल्क नीति मामले में गिरफ्तार कर लिया” (हिन्दी अनुवाद)
Source- X
वहीं इस फोटो को अन्य यूजर्स द्वारा भी शेयर किया जा रहा है। जिसे यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें वायरल फोटो के संदर्भ में “Social News XYZ” की वेबसाइट पर 6 जून 2022 को प्रकाशित एक न्यूज मिली, जिसमें बताया गया है कि यह फोटो अरविंद केजरीवाल के अहमदाबाद पहुंचने का है। वायरल फोटो में गुजरात के AAP नेता गोपाल इटालिया को भी देखा जा सकता है।
वहीं एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में भी देखा जा सकता है कि केजरीवाल ने ब्लू शर्ट के साथ सफेद पैंट पहन रखी है।
DFRAC की टीम ने पाया कि अरविंद केजरीवाल की फोटो को एडिट करके सफेद पैंट की जगह गीली कारगो पैंट को जोड़ दिया गया है। जिसे नीचे दिए कोलाज में देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है। केजरीवाल की वायरल तस्वीर ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के दौरान की नहीं है।