Home / Featured / फोर्ब्स मैगज़ीन ने राहुल गांधी को बताया दुनिया का सातवां सर्वाधिक शिक्षित नेता? जानें, वायरल दावे की सच्चाई

फोर्ब्स मैगज़ीन ने राहुल गांधी को बताया दुनिया का सातवां सर्वाधिक शिक्षित नेता? जानें, वायरल दावे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दावा किया जा रहा है कि दुनिया की प्रतिष्ठित फोर्ब्स मैगज़ीन ने राहुल गांधी को दुनिया का सातवां सर्वाधिक शिक्षित नेता बताया है।

वैभव शुक्ला नामक एक्स यूज़र ने राहुल गांधी की तस्वीर के साथ अपने पोस्ट में लिखा है, “दुनियां के सर्वाधिक शिक्षित नेताओं की फोर्ब्स की सूची मे @RahulGandhi सातवें नंबर पर । बधाई भारत! बधाई राहुल!” 

X Post Archive Link

अन्य सोशल मीडिया यूज़र भी यही दावा शेयर कर रहे हैं। 

X Post Archive Link

फ़ैक्ट-चेक: 

DFRAC टीम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर किए जा रहे दावे की जांच की। हमने फ़ोर्ब्स की वेबसाइट पर देखा मगर हमें वेबसाइट पर ऐसी कोई लिस्ट नहीं मिली। ‘दुनिया के सबसे शिक्षित नेता’ नाम की कोई लिस्ट भी नहीं मिली, जिसे पब्लिश किया गया है।

forbes.com

इसके अलावा हमें सर्वाधिक शिक्षित नेताओं की फोर्ब्स लिस्ट के बारे में कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

निष्कर्ष:

DFRAC के इस Fact Check से स्पष्ट है कि फ़ोर्ब्स द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दुनिया का सातवां सबसे पढ़ा-लिखा नेता बताने का, सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़लत है।

Tagged: