सोशल मीडिया पर नवभारत टाइम्स की न्यूज़ का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है, जिसका शीर्षक है- ‘मोदी ने मिटाए शादी के सारे सबूत: जसोदाबेन’
प्रोफेसर डॉ अरुण प्रकाश मिश्रा (@profapm) ने इस न्यूज़ स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा है कि- “सोचिए, कितना मक्कार, धूर्त, और शातिर अपराधी होगा जिसने अपनी शादी का एक-एक सबूत नष्ट कर दिया”
X Post Archive Link
वहीं, अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स भी न्यूज़ स्क्रीनशॉट शेयर कर ऐसा ही लिख रहे हैं।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल न्यूज़ स्क्रीनशॉट की पड़ताल के लिए DFRAC टीम ने पहले इसे रिवर्स सर्च किया, फिर हेडलाइन को भी सर्च किया मगर हमें ऐसी कोई न्यूज़ नहीं मिली।
dfrac
इसके अलावा हमारी जांच में सामने आया कि अखबार की पेज सेटिंग, लेआउट, डिज़ाइन और फोंट साइज़ भी काफी अलग नज़र आ रहा है।
इसके बाद हमारी टीम ने @X पर एडवांस्ड सर्च किया मगर हमें @NavbharatTimes पोस्ट की गई ऐसी न्यूज़ नहीं मिली।
dfrac
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि वायरल न्यूज़ स्क्रीनशॉट एडिट करके बनाया गया है, क्योंकि नवभारत टाइम्स द्वारा ऐसी कोई न्यूज़ पब्लिश नहीं की गई है। इसलिए, प्रोफेसर डॉ अरुण प्रकाश मिश्रा सहित अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा ग़तल (FakeNews) है।