देश की प्रसिद्ध यूनानी दवा की कंपनी हमदर्द को लेकर एक दावा वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस दावे को शेयर कर रहे हैं, ”प्रसिद्ध यूनानी दवा कंपनी हमदर्द में एक भी हिंदू युवक को नौकरी नहीं मिलती, वह भी सिर्फ इसलिए क्योंकि वह हिंदू है।” सनातनी हिंदू राकेश (@Modified_hindu9) नाम के एक ट्विटर यूजर ने उपरोक्त दावे को शेयर किया है।
यही संदेश सनातनी राकेश हिन्दू नामक यूजर ने अपने टेलीग्राम चैनल पर भी शेयर किया था।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने हमदर्द की वेबसाइट पर शीर्ष नेतृत्व और प्रबंधन टीमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जांच की। हमारी जांच में कई हिंदू कर्मचारियों की मौजूदगी पाई गई, जो कंपनी में सक्रिय रूप से योगदान करते हैं। इसके अलावा, आगे की जांच में हमारी टीम ने कंपनी के लिंक्डइन प्रोफाइल को देखा, जहां हिंदू कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा जा सकता है।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि यूनानी दवा की प्रसिद्ध कंपनी हमदर्द में किसी भी हिंदू कर्मचारी को भर्ती नहीं किए जाने का दावा भ्रामक है। हमारी जांच में सामने आया कि कंपनी में कई हिन्दू कर्मचारी हैं, जो नीचे से लेकर शीर्ष पदों पर कार्यरत हैं।