सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि अमेरिका के एक महिला मंत्री ने सभी फिलिस्तीनियों को मार दिए जाने की बात कही, तभी वहां मौजूद एक मुस्लिम पत्रकार बयान देने वाली मंत्री पर कूद पड़ा।
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “अमेरिकी मंत्री ने कहा कि अगर सभी फिलिस्तीनियों को म!र दिया जाए तो.. वहां पर मौजूद एक मुस्लिम पत्रकार मंत्री पर कूद पड़ा। बाक़ी आप वीडियो में देखें, माशा अल्लाह हम आज भी जिं”दा कौम हैं।”
इस वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां और यहां देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। हमें 4 जनवरी 2024 को प्रकाशित हिन्दुस्तान टाइम्स, बीबीसी और एनडीटीवी वर्ल्ड सहित कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं। जिसके अनुसार जमानत से वंचित एक व्यक्ति ने लास वेगास अदालत कक्ष में सजा सुनाते समय एक न्यायाधीश पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि 30 वर्षीय डेओबरा रेड्डन को शारीरिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाने के प्रयास के लिए दोषी ठहराए गया था, जिसके बाद सजा की सुनवाई के लिए वह लास वेगास की अदालत में था। क्लार्क जिला न्यायालय की न्यायाधीश मैरी के होल्थस ने उसके आपराधिक इतिहास का हवाला देते हुए उसे परिवीक्षा देने से इनकार कर दिया। जिसके कुछ सेकंड बाद, उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वह व्यक्ति जज की बेंच पर छलांग लगाकर उसके ऊपर आ गिरा।
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट कि वायरल वीडियो अमेरिका के लास वेगास का है, जहां कोर्ट में महिला जज द्वारा एक शख्स को परिवीक्षा देने से इनकार करने पर, उस शख्स ने जज के ऊपर छलांग लगा दी थी। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।