सोशल मीडिया एक वीडियो शेयर कर दावा किया गया है कि गायंत्री मंत्र के साथ शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। सोशल मीडिया साइट एक्स पर दिलीप कुमार सिंह नामक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- “शहबाज शरीफ ने गायत्री मंत्र के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली”
Source- X
इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील टाक नामक यूजर ने लिखा- “शहबाज शरीफ ने गायत्री मंत्र के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली मोदी है तो मुमकिन है।”
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यूट्यूब पर 17 मार्च 2017 को अपलोड एक वीडियो मिला। जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने होली मनाई, जिसमें नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र पढ़ा।
वहीं DFRAC की टीम ने वीडियो के संदर्भ में गूगल पर कुछ कीवर्ड्स सर्च किया। हमें अमर उजाला की 17 मार्च 2017 की प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो को देखा जा सकता है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि “पाकिस्तान में गायत्री मंत्र का जाप हुआ। मौका था होली समारोह का, जहां गायिका नरोदा मालिनी ने अपनी मथुर आवाज से गायत्री मंत्र से कार्यक्रम की शुरूआत की। इस मौके पर पीएम नवाज शरीफ भी वहां मौजूद थे। बता दें कि ये पहली बार है जब सार्वजनिक रूप से पीएम नवाज की अध्यक्षता में होली समारोह का आयोजन किया गया हो।”
Source- Amar Ujala
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है गायत्री मंत्र पढ़े जाने का वीडियो शहबाज शरीफ के शपथ ग्रहण का नहीं है, बल्कि साल 2017 में आयोजित होली मिलन समारोह का है, उस वक्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ थे। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।