सोशल मीडिया पर ‘भारत का राजपत्र’ शेयर कर दावा किया जा रहा है कि रिटायर्ड आईएएस डॉ. राजेश कुमार गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस प्रियांश शर्मा को भारत का निर्वाचन आयुक्त चुना गया है। इस राजपत्र में चयन कमेटी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता और गृहमंत्री का नाम दिया गया है।
‘भारत का राजपत्र’ शेयर करते हुए ओसियन जैन नामक यूजर ने लिखा- “नई दिल्ली : राजेश कुमार गुप्ता और प्रियांश शर्मा भारत के चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गये.. भारत के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और विपक्ष के नेता द्वारा उक्त नियुक्तियों की प्रक्रिया को पूर्ण किया…”
Source- X
वहीं इस राजपत्र को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है। जिसे यहां, यहां, यहां और यहां क्लिक करके देखा जा सकता है।
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के संदर्भ में गूगल सर्च किया। हमें नए चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति कर दिए जाने के संदर्भ में कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चुनाव आयुक्तों के संदर्भ 14 मार्च बैठक हो सकती है। ‘आज तक’ की रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगुआई वाले तीन सदस्यीय उच्चतरीय चयन मंडल की बैठक अब 14 मार्च को तय की गई है।
Source- Aaj Tak
वहीं ‘अमर उजाला’ की रिपोर्ट के मुताबिक समिति की बैठक से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कानून मंत्रालय को पत्र लिखकर सूची में शामिल किए गए उम्मीदवारों के दस्तावेजों और उनके बारे में जानकारी मांगी है।
Source – Amar Ujala
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से स्पष्ट है कि चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति अभी नहीं की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 14 मार्च को पीएम मोदी की अनुवाई वाली तीन सदस्यीय चयन समिति की बैठक हो सकती है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा फेक है।