Home / Featured / क्या धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से हुई है? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

क्या धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी मुस्लिम से हुई है? पढ़ें, फ़ैक्ट-चेक

सोशल मीडिया (@instagram) पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक महिला को यह दावा करते हुए सुना जा सकता है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बहन ने मुस्लिम व्यक्ति से शादी की है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की बेटी का विवााह भी मुस्लिम से हुआ है।

फ़ैक्ट-चेक:

DFRAC टीम ने वायरल वीडियो के संदर्भ में गूगल पर कुछ की-वर्ड सर्च किया। इस दौरान हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिली। 

बीबीसी हिन्दी की रिपोर्ट के अनुसार- रीता गर्ग और शालीग्राम गर्ग, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई-बहन हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार- बागेश्वर धाम के पीआरओ कमल अवस्थी ने बताया था कि रीता गर्ग की शादी 2015 में कमलेश चौरहा नामक एक हिंदू व्यक्ति से शादी हुई थी। 

खबरों के अनुसार- पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बहन की शादी में उनके मुस्लिम दोस्त शेख मुबारक ने आर्थिक मदद की थी। वहीं, RSS प्रमुख मोहन भागवत अविवाहित हैं।

 MP Tak, bbc & wikipedia

निष्कर्ष:

DFRAC के फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बहन की शादी चौरहा नामक एक हिंदू व्यक्ति से हुई थी, और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत अविवाहित हैं। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र का दावा ग़लत है।

Tagged: