सोशल मीडिया पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे का एक फोटो शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे के हाथ में लाल रंग की लेडीज पर्स है। सोशल मीडिया यूजर्स इस फोटो को शेयर कर उद्धव ठाकरे की खिंचाई कर रहे हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए शैलेंद्र त्रिपाठी नामक एक यूजर ने लिखा- “जनता की खून पसीना कमाई को लूट कर ये “लाल पर्स” खरीदा होगा ! कफ़न चोर वसूली का बादशाह”
Source- X
वहीं इस फोटो को भाग्यश्री पटवर्धन नामक एक अन्य यूजर ने भी शेयर किया है। इस पोस्ट पर 900 से ज्यादा लाइक्स आए हैं और करीब ढाई लाख लोगों ने इसे देखा है।
Source- X
फैक्ट चेकः
DFRAC की टीम ने फोटो को रिवर्स सर्च किया। हमें वायरल फोटो कई वेबसाइट पर पोस्ट मिली, जहां दी गई जानकारी के मुताबिक यह फोटो साल 2019 की है, जब मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे शामिल हुए थे।
Hamara Photos नामक वेबसाइट पर पोस्ट फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया है- “10 मार्च 2019 को Jio वर्ल्ड सेंटर में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी में उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे”
वहीं ‘इंडिया टुडे’ सहित कई अन्य वेबसाइट पर अपलोड फोटो में देखा जा सकता है कि उद्धव ठाकरे के हाथ में लाल रंग का लेडीज पर्स नहीं है।
Source- India Today
निष्कर्षः
DFRAC के फैक्ट चेक से साफ है कि उद्धव ठाकरे की फोटो को एडिट किया गया है। ओरिजिनल फोटो में उनके हाथ में लाल रंग का लेडीज पर्स नहीं है। इसलिए सोशल मीडिया यूजर्स का दावा भ्रामक है।