समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में अखिलेश यादव हाथ जोड़े हुए नज़र आ रहे हैं, तो वहीं डिंपल यादव के हाथ में गुलाब के फूल हैं।
यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि अखिलेश और डिंपल, बाहुबली “अतीक अहमद” और उनके भाई अशरफ की कब्र पर श्रद्धांजली दे रहे हैं।
विनोद सिंह (मैं भी मोदी का परिवार) नामक एक्स यूज़र ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, “एनकाऊंटर में ढेर हुए “अतीक अहमद” और “अशरफ” की कब्र पर , “अखिलेश” और “डिंपल यादव”, हिंदुओं में जयचंदो की कमी नहीं है… !!”
X Post Archive Link
अन्य सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी अखिलेश और डिंपल की तस्वीर को उपरोक्त दावे का साथ शेयर किया है।
X Post Archive Link
X Post Archive Link
X Post Archive Link
फ़ैक्ट-चेक:
वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर DFRAC टीम को यही तस्वीर डिंपल यादव द्वारा Nov 14, 2022 को एक्स पर किए गए एक पोस्ट में मिली।
डिंपल यादव ने अपने इस पोस्ट में लिखा है- “नेताजी को सादर नमन के साथ, हम आज का नामांकन उनके सिद्धांतों और मूल्यों को समर्पित कर रहे हैं। नेताजी का आशीर्वाद हम सबके साथ हमेशा रहा है, हमेशा रहेगा।”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुलायम सिंह के निधन के बाद मैनपुरी की सीट पर हुए उपचुनाव के लिए नामांकन से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने समाधि स्थल पर पहुंचकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
Abplive,news18,aajtak & navbharattimes
निष्कर्ष:
DFRAC के इस फ़ैक्ट-चेक से स्पष्ट है कि अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की वायरल तस्वीर, मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर श्रद्धांजली देने की है। इसलिए, सोशल मीडिया यूज़र्स का यह दावा संदर्भहीन और भ्रामक है कि अखिलेश और डिंपल ने अतीक अहमद और अशरफ की कब्र पर श्रद्धांजली दी है।